हेरोइन मामले में बॉक्सर विजेंद्र सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने सख्त कदम उठाते हुए नाडा यानि नेश्नल एंटी डोपिंग अथॉरिटी को निर्देश दिया है कि ड्रग सेवन मामले में विजेंद्र का डोप टेस्ट किया जाए। । वहीं फतेहगढ़ साहिब पुलिस का कहना है कि इस मामले में फोरेंसिक रिपोर्ट लेट नहीं है। फतेह गढ़ साहिब पुलिस के एसएसपी हरदयाल सिंह मान का कहना है कि फिलहाल सारे सबूत इक्टठे किये जा रहे हैं उसी के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। साथ में उन्होंनें कहा कि ड्रग्स पेडलिगं में विजेंदर का हाथ नहीं है….और जांच जारी है।