टोहाना में एक डाक्टर से दस लाख रूप्ये की फिरौती मांगी गई है।फिरौती मांगने वालों ने डॉक्टर को डाक से एक पत्र भिजवाया था जिसमें फिरौती की मांग लिखी गई थी। पत्र में ये भी लिखा गया था कि डॉक्टर अपने दस लाख रूप्ये उनके यहां काम करने वाले कंपाउडर को दे दें और वे उनसे अपने आप रूप्या ले लेगें। फलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।आपको बता दें कि शहर के कई डाक्टरों से फिरोती मांगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। नवम्बर 2012 में भी डाक्टर मनोज गर्ग से इस तरह की फिरौती मांगी जा चुकी है,लेकिन आज तक भी इन आरोपियों को पुलिस गिरफतार नही कर पाई है।

 

 

By admin