प्रदेश में रोजाना बढ़ रहे दुष्कर्म, डकैती और अपहरण जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है, ये कहना है अंबाला से पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया। नारायणगढ़ के विश्वकर्मा चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। पूर्व सांसद ने प्रदेश की सरकार पर जमकर जुबानी तीर चलाए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर आमजन पर बोझ डालने का काम किया है और जिसकी भाजपा पार्टी विरोध करती है।