गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि हरियाणा की अगल प्रबंधन कमेटी की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दवाब में हैं। जिसकी वजह से हरियाणा में अलग कमेटी का गठन नहीं हो पा रहा है। ये बात उन्होंने सफीदों का दौरे के दौरान कही। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिखों की शादी समारोह में शराब का सेवन और डीजे पर रोक लगाने के लिए मुहिम चलाएंगे।