सिरसा के सदर बाज़ार के पास के एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने देह व्यापार की आड़ में 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि सदर बाज़ार के पास के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए 6 लोगों में 2 लड़कियां कुरुक्षेत्र और पानीपत की रहने वाली है, जबकि चार लड़को में से तीनों लड़के सिरसा और एक ऐलनाबाद का रहना वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले में गेस्ट हाउस के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।