फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुज्जर ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने पर कहा कि वो और उनकी पार्टी प्रदेश में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा और हजकां पार्टी का गठबंधन कायम है और आगे भी ज़ारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारियां दी जाएगी, उन्हें बखूबी पूरा किया जाएगा।