गुड़गांव से विधायक सुखबीर कटारिया के समर्थकों के खिलाफ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एफआईआर को लेकर मंगलवार को भी मतदाता जगारुकता मंच, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और कुछ स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। एफआईआर ना होने से नाराज लोगों ने पुलिस पर मंत्री के दबाव में झुकने का आरोप लगाया। हरियाणा के खेल मंत्री और गुड़गांव से विधायक सुखबीर कटारिया के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। मारपीट मामले में एफ आई आर दर्ज करवाने को लेकर मंगलवार को भी लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया। मतदाता जागरुकता मंच के महासचिव ओम प्रकाश कटारिया ने कहा कि लगता है पुलिस पर प्रेशर हैं और इसीलिए मामले में एफ आई दर्ज नहीं हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी एफआईआर दर्ज ना होने से नाराज हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर पांच थाने का घेराव भी किया। वहीं इस मामले पर सियासत भी शुरु हो गई है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने हाथ आए मौके को भुनाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साध मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया है। लेकिन पुलिस के इस भरोसे में भी उसकी बेबशी साफ नजर आ रही है। काबिलेगौर है कि सोमवार को फर्जी वोट बनवाने के मामले में गुड़गांव जिला अदालत ने मंत्री को समन भेजा था, जो कर्मचारी समन लेकर आया था उसे मंत्री के घर की जानकारी नहीं थी, कुछ लोगों ने मंत्री का घर बताया और बाद में उन लोगों ने कहा कि सुखबीर कटारिया के रिश्तेदारों ने उन्हें पीटा और उन्हें गिरफ्तार कराया। 

By admin