चरखी दादरी के बरसाना गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उपचार करने के लिए कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में जब एवन सवांददाता ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने रटरटाया जवाब देते हुए कहा कि अस्पताल में केवल दो ही डॉक्टर है और उन्हें दिनभर और भी काम होते है।