बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की नई टीम में हरियाणा का दबदबा पहले से बढ़ा है। राजनाथ की टीम में हरियाणा को खासी अहमियत दी गई है। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी में हरियाणा के सात नेताओं को जगह दी गई है। ओमप्रकाश धनखड़ को बीजेपी राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष पद पर रिपीट किया गया है। इसके अलावा पार्टी की पूर्व सांसद सुधा यादव को सचिव बनाया गया है। कैप्टन अभिमन्यू को प्रवक्ता पद से नवाजा गया है। इसके अलावा हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष राम विलास शर्मा, बीजेपी विधायक दल के नेता अनिल विज समेत मनोहर खट्टर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। राष्ट्रीय बीजेपी में बढ़े  हरियाणा के कद से हरियाणा बीजेपी के नेता खिले खिले नजर आ रहे हैं।सचिव बनीं गुड़गांव से पूर्व सांसद सुधा यादव भी अपनी ताजपोशी से काफी खुश नजर आ रही है। उन्होंने मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाने, पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने और कार्यकर्ताओं को संगठित कर काम करने की बात कही। हरियाणा को खासी अहमियत दे बीजेपी के नाथ राजनाथ ने साफ कर दिया है की पार्टी की नजर हरियाणा पर टिकीं हुईं हैं और उन्हें इस राज्य से काफी उम्मीदें हैं। हांलाकि हिसार के ताल्लुक रखने वाले कैप्टन अभिमन्यू के प्रवक्ता बनने पर बबाल मच गया है। अभिमन्यू पर कोल घोटाले की जांच की आंच भी आ चुकी है। राजनाथ की ये नई टीम उनके भरोसे पर कितना खरा उतरेगी और हरियाणा में अपने लिए जमीन तलाश रही बीजेपी कहा तक पहुंच पाएगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट, एवन तहलका हरियाणा

By admin