हरियाणा बिजली उत्पादन निगम की पानीपत ताप बिजली स्टेशन की 210 मेगावॉट की छठी इकाई वर्ष 2012-13 के दौरान 100.05 प्रतिशत के रिकार्ड प्लांट लोड फैक्टर पर रही जो एक वर्ष में निगम के किसी भी यूनिट द्वारा प्राप्त किया गया सर्वाधिक प्लांट लोड फैक्टर है। निगम के प्रबन्ध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इकाई निरन्तर बेहतर कार्य प्रदर्शन कर रही है तथा इसमें ईंधन खपत भी निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप रही। इससे पूर्व भी जून, 2012 व अक्तूबर, 2012 में इस यूनिट का प्लांट लोड फैक्टर 104 प्रतिशत अधिक रहा जो देश की थर्मल इकाईयों में बेहतर है। उन्होंने कहा कि पानीपत स्टेशन की 250-250 मेगावाट की सातवीं व आठवीं इकाई का प्लांट लोड फैक्टर भी इस वर्ष क्रमशः 88.61 प्रतिशत तथा 91.19 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि पानीपत स्टेशन की छठी इकाई ने वर्ष 2012-13 के दौरान 22 नवम्बर, 2012 से 25 मार्च, 2013 तक 123 दिनों तक बिना किसी रूकावट के निरन्तर बिजली उत्पादन कर एक नया मिल का पत्थर किया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। गत वर्ष इस इकाई ने 96 दिनों तक बिजली उत्पादन कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया था। अग्रवाल ने यूनिट के बेहतर प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई जिनके अथक मेहनत व समर्पित भाव से कार्य करने फलस्वरूप यह सम्भव हो सका।

By admin