फतेहाबाद में विजिलेंस की टीम ने टोहाना वक्फ बोर्ड के दफ़्तर पर छापा मारकर दो कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दलाल की भूमिका निभाने वाले एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड के मालिकाना हक के एक मकान की बिक्री के मामले में दो कर्मचारियों ने एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। मकान के खरीददार रघुवीर सिंह ने 70 हजार रुपये देने के बाद मामले की शिकायत विजिलेंस में की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों कर्मचारियों को साठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

By admin