हांसी में नेशनल हाइवे नंबर दस पर आईटीआई के पास एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी… हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हांसी के मेंहदा गांव का रहने वाला प्रमोद अपने भाई के साथ गांव लौट रहा था। तभी आईटीआई के पास दिल्ली से आ रहे कैंटर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में कैंटर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

By admin