कुरुक्षेत्र कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक आरोपी ने जज पर जूता फेंक दिया। आरोपी की इस हरकत से कोर्ट में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। हालांकि पुलिस ने आरोपी को मौक़े पर पकड़ लिया। इस घटना के बाद कोर्ट में काफ़ी गहमागहमी का माहौल हो गया। सूचना मिलने के बाद एस.पी. और डीएसपी दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे और जूता फेंकने वाले आरोपी को अपने साथ ले गए। जहां पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है… वहीं, बार एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है।