नारनौल में सीआईए पुलिस ने राजस्थान सीमा से सटे शराब के एक ठेके से अंग्रेज़ी शराब और बीयर की एक हज़ार से ज़्यादा पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने गोदाम से दो लोगों को भी गिरफ़्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान निवासी लीला और धर्मसिंह के रूप में हुई है। पकड़ी गई शराब और बीयर क़ीमत बाज़ार में पच्चीस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ गोदाम के मालिक़ की गिरफ़्तारी के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी।