दिल्ली के अरबपति व्यापारी और बसपा नेता दीपक भारद्वाज और स्वामी प्रतिमानन्द के बीच जिस ज़मीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है… वो ज़मीन हरियाणा और दिल्ली के बॉर्डर पर है। इसमें दिल्ली का ढांसा गांव और हरियाणा का लोहट गांव शामिल है। हालांकि लोहट गांव में स्वामी प्रतिमानन्द के बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन यहां पर नन्द संप्रदाय के स्वामी गीतानन्द के नाम करीब 13 एकड़ जमीन ज़रूर है, जो बिल्कुल दीपक भारद्वाज की जमीन से सटी हुई है। दीपक भारद्वाज ने साल 2005 में ढांसा गांव और लोहट गांव में तकरीबन 30 एकड़ जमीन खरीदी थी। जिसमें 17 एकड़ जमीन एक स्थान पर है और बाकी अलग-अलग जगह पर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ इसी ज़मीन को लेकर दीपक भारद्वाज का विवाद चल रहा था।