कैथल में लघुसचिवालय के बाहर मारुति सुजुकी के बर्खास्त कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन वीरवार को आठवें दिन भी जारी रहा। हालांकि… कर्मचारियों ने अनशन समाप्त कर दिया है। कई सामाजिक संगठनों ने कर्मचारियों के समर्थन में शहरभर में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। दरअसल, बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हुड्डा और लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला के साथ इन लोगों की बैठक हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की कंपनी के साथ मीटिंग करवाई जाएगी। ग़ौरतलब है कि जुलाई दो हज़ार बारह में मानेसर प्लांट में आगजनी के दौरान एक प्रबंधक की मौत हो गई थी। इसके बाद कई मज़दूरों को नौकरी से हटा दिया गया था। कंपनी से हटाए गए मज़दूर तभी से प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

By admin