दो नाबालिग चचेरी बहनों को बंधक बनाकर जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे में धकेलने के जुर्म में पानीपत पुलिस ने आरोपी शहजाद समेत उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में शामिल चौथे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एकता विहार कॉलोनी के एक कमरे में लड़कियों के रोने की आवाज आ रही है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को आजाद करवाया। दोनों लड़कियां बिहार की रहने वाली हैं। लड़की के भाई के मुताबिक सलीम शादी का झांसा देकर दोनों लड़कियों को पानीपत लाया था।