चौबीस मार्च की रात मेवात जिले की इंदाना पुलिस चौकी को आग के हवाले करने वाली भीड़ में से दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस, चौकी से लूटे गए हथियारों और अन्य कीमती सामान के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस कप्तान सुखबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने तक़रीबन चालीस लोगों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ़्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

By admin