समाज सेवी अन्ना हज़ारे की जनतंत्र यात्रा पंजाब के रास्ते वीरवार को हरियाणा के अंबाला पहुंची। अंबाला पहुंचने पर कई संस्थाओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। हरियाणा-पंजाब की सीमा पर लोगों से रूबरू होने के बाद अन्ना अंबाला कैंट पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया। अन्ना ने साफ़ किया कि इस यात्रा का मक़सद राजनीतिक पार्टी बनाना या किसी को समर्थन देना नहीं है। बाबा रामदेव और दिल्ली में अनशन पर बैठे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अन्ना ने कहा कि वे भविष्य में ऐसे लोगों के साथ नहीं चलेंगे, लेकिन हां अनशन तोड़ने की अपील ज़रूर करेंगे। इस मौके पर पूर्व आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह ने कहा कि सत्ता बदलने की जगह सिस्टम में बदलाव लाना होगा… तभी देश का सुधार हो सकता है।

By admin