कुरुक्षेत्र की कैलाश नगर कॉलोनी में टीएमसी के नेताओं ने 14 अप्रैल को होने वाली रैली को लेकर दौरा किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीएमसी के प्रदेश सचिव रघुमल भट्ट ने लोगों को रैली में आने का न्यौता दिया और कहा कि आने वाली सरकार टीएमसी की होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में टीएमसी केडी सिंह की अध्यक्षता में सरकार बनाएगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव ने प्रदेश की हुड्डा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।