रतिया में टोहाना रोड पर नथवान गांव के पास ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठक शख़्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक अमनदीप सिंह कंवलगढ़ गांव का रहने वाला था। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहाबाद भिजवा दिया है और फरार ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By admin