समाजेसेवी अन्ना हजारे की जनतंत्र यात्रा शुक्रवार को कैथल पहुंची। कैथल पहुंचने पर अन्ना का हजारों समर्थकों ने स्वागत किया। अन्ना के साथ पूर्व थल सेना अध्यक्ष वीके सिंह के अलावा सूफी जिलानी संतोष और कई समाज सेवी मौजूद थे। अन्ना ने जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर कहा कि जनतंत्र बनाने का मतलब चुनाव लड़ना नहीं है और ना ही जनतंत्र किसी दूसरी पार्टी को समर्थन देगा। साथ में अन्ना ने दिल्ली में अनशन करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से अनशन तोड़ने की अपील भी की। अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार की कई नीतियों के विरोध में पिछले दो सप्ताह से अनशन पर हैं।