गुहला चीका में मार्केट कमेटी की ओर से की गई कार्रवाई पर आढ़तियों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। गुस्साए आढ़तियों ने दूसरे दिन भी अनाज मंडी को बंद रखा. मंडी एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। काबिलेगौर है कि मार्केट कमेटि की ओर से अठारह आढ़तियों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और आढ़तियों ने अब मार्केट कमेटी की इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया है। मंडी एसोसिएशन का कहना है कि धान घोटाले की जांच सीआईए विभाग कर रहा है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है इससे पहले आढ़तियों पर कार्रवाई करना ठीक नहीं है।

By admin