दिल्ली के  दीपक भारद्वाज हत्याकांड की जांच बहादुरगढ़ तक पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस ने वेदांत आश्रम के महंत स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरी से पूछताछ की। दिल्ली पुलिस वेदांत आश्रम भी गई, लेकिन स्वामी वहां नहीं मिले। बाद में फोन पर सपंर्क कर दिल्ली पुलिस ने उनसे पीराग़ढ़ी में पूछताछ की। दिल्ली पुलिस ने उनसे प्रतिमानंद और राजेंद्र दास को लेकर भी पूछताछ की। ग़ौरतलब है कि प्रतीमानंद और राजेंद्र दास का नाम इस मामले में हाल में ही सामने आया है। वहीं स्वामी देवेंद्रानंद गिरी का कहना है कि संत समिति का महामंत्री होने के नाते इस मामले में उनसे पूछताछ की गई है। साथ में उन्होंने कहा कि प्रतीमानंद से उनका कोई संबंध नहीं है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद स्वामी देवेंद्रानंद को छोड़ दिया है ।

By admin