रोहतक के मदीना दोहरे हत्याकांड में जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठी बहुजन संदेश पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांता आलड़िया ने अनशन समाप्त कर दिया है। एस.पी. के आश्वासन के बाद अनशन तोड़ते हुए कांता आलड़िया ने पुलिस प्रशासन को तेरह अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान अगर आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होती… तो कांता आलड़िया चौदह अप्रैल को एक बार फिर अंबेडकर चौक पर समर्थकों के साथ प्रदर्शन करेंगी। आपको बता दें कि कांता अलाड़िया ने अपने समर्थकों के साथ शहर में प्रदर्शन किया था।