मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास के मामले में अपने ऊपर भेदभाव के आरोप लगाने वालों को आड़े हाथों लिया है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं समेत भेदभाव के आरोप लगाने वाले अपनों को भी मुख्यमंत्री ने चश्मा साफ कर देखने की नसीहत दी है। ये नसीहत उनके लिए है जो हुड्डा पर अक्सर ही विकास के मामलों में भेदभाव के तीखे तीर छोड़ते हैं। रोहतक में पत्रकारों से मुखातिब हो हुड्डा, विरोधी पार्टियों पर तो बरसे ही साथ ही उन्होंने अपनों को भी नहीं छोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग विकास के नाम पर अपना नाम चकमाने को कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष को विकास हजम नहीं हो रहा है। हांलाकि मुख्यमंत्री उस वक्त गोलमोल जबाव देते नजर आए जब उनसे पत्रकारों ने सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के तबादले के बाबत सवाल पूछा। अब तक सिर्फ विरोधी पार्टियां या फिर हुड्डा विरोधी खेमा ही विकास को लेकर सुर निकालता था, लेकिन अब अपने ऊपर वार करने वालों पर हुड्डा ने भी पलटवार कर दिया है। उधर, ए वन तहलका से बातचीत में ईश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुलकर नाम लें।

By admin