हांसी में नेशनल हाइवे नंबर दस पर मुंढाल गांव के पास ऑल्टो और बाइक की टक्कर में एक शख़्स की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर फ़रार हो गया। मृतक की पहचान सिंघवा गांव निवासी बलवान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक़ बलवान सिंह गांव की तरफ़ जा रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार ऑल्टो कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने फ़रार ड्राइवर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी है।