भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के चेयरमैन रत्न कुमार सिन्हा शुक्रवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने जसौरखेड़ी में बनने वाले ग्लोबल सेंटर फॉर एटेमिक रिसर्च की साइट का निरीक्षण किया। गोरखपुर में लगने वाले न्यूक्लियर प्लांट के बार में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत आगे निकल गया है, अब कोई खतरा नहीं है। देश भर में 20 परमाणु रिएक्टर चल रहे हैं। साथ में जसौरखेड़ी में बनने वाले ग्लोबल सेंटर फॉर एटेमिक रिसर्च के बारे में उन्होंने कहा कि इससे देश के वैज्ञानिकों को फायदा मिलेगा। जसौरखेड़ी में 400 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एटेमिक रिसर्च सेंटर की चारदीवारी का काम शुरू हो गया है जल्द ही इसका उद्घान होगा।

By admin