प्रदेश में महिलाओं से रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यमुनानगर की अमरपुरी कॉलोनी से सामने आया है। जहां हवस के दरिंदे 55 साल के एक शख़्स ने अपनी ही मुहंबोली बेटी को ही अपना शिकार बना डाला। आरोपी शख्स का नाम प्रीतम सिंह है, जिसने युवती की मजबूरियों का फायदा उठाकर इसकी अस्मत लूट ली। पीड़िता शादीशुदा है और उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया था और ये अपना सामान भी मायके ले आई थी। मायके में घर छोटा होने की वजह से इसको रहने के लिए छत की जरूरत पड़ी। इसी का लालच देकर आरोपी प्रीतम ने उसे अपने घर रहने के लिए बुला लिया और फिर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता को जब होश आया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घर से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी प्रीतम सिंह को पीड़िता ने जब रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसमें पीड़िता के कपड़े भी फट गए। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता मदद के लिए चीखती चिल्लाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुना। इसके बाद उसने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगी। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में हैरानी की बात तो ये है कि एक ओर तो पीड़िता इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है तो दूसरी ओर उसके परिजन मामले में समझौते की कोशिश कर रहे हैं। पीड़िता के परिजनों के दबाव की वजह से काफी देर तक तो उसका मेडिकल भी नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।