भारतीय जनता पार्टी तैतींस साल की हो गई है। पार्टी का तैंतीसवा स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया गया। हरियाणा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं में स्थापना दिवस की खुमारी देखने को मिली। स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने की बात कही। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष राम बिलास शर्मा ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर रामबिलास शर्मा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गणेशीलाल ने भी ऐलनाबाद में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। गणेशीलाल ने भी राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों को आड़े हाथों लिया। बीजेपी तैंतीस साल की हो गई है, हरियाणा में मौजूदा वक्त में बीजेपी गठबंधन के सहारे अपने लिए जमीन तलाश रही है। पहले उसकी दोस्ती कभी इनेलो से हुआ करती थी, लेकिन आज हजकां के साथ दोस्ताना है। ये दोस्ती क्या रंग लाती है और पार्टी अपने मिशन में कामयाब होती है इसके रिजल्ट के लिए पहले चुनावों का इंतजार करना होगा।