गोहाना के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलजीत सिंह की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये ईनाम की घोषणा की है। बलजीत सिंह ने सत्ताइस मार्च को छिछड़ाना गांव में दो सगे भाइयों को जिन्दा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस इस मामले में नौ लोगों को पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी बलजीत अभी भी फ़रार है।