मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में हरियाणा सिविल सर्विस एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में सीएम हुड्डा ने अधिकारियों की ज्यादातर मांगों पर सहमति जताई। सीएम हुड्डा ने कहा कि अधिकारी सरकार और जनता के बीच की कड़ी हैं। अधिकारियों को सरकार की नीतियों को ठीक ढंग से लागू करवाना चाहिए। सीएम ने कहा कि सरकार सिर्फ नीतियां बनाती है लागू करवाने का काम अधिकारी ही करते हैं। इस मौक़े पर धर्मपाल की फांसी पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।