टीएमसी की चौदह अप्रैल को होने वाली रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। रैली को कामयाब बनाने के लिए कुरुक्षेत्र के पिजि होटल में टीएमसी नेताओं की बैठक हुई, खास बात ये रही ही इस बैठक में काफी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने टीएमसी को ज्वाइन किया। इस बैठक में हरियाणवी कलाकार नीलम चौधरी ने ना केवल शिरकत की बल्कि उन्होंने टीएमसी का दामन भी थामा । इस मौके पर टीएमसी युवा प्रदेशअध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि हरियाणा में उन्हें काफी सम्मान मिल रहा है और चौदह अप्रैल को होने वाली रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काबिलेगौर है कि टीएमसी की चौदह अप्रैल को कुरुक्षेत्र में रैली होने जा रही है, रैली को टीएमसी उत्तर क्षेत्र के प्रभारी के डी सिंह संबोधित करेंगे।