चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा आदर्श गांव में शुमार किए जाने वाले गांव मोखरा पहुंचे, यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। खरकड़ा ने गांव की समस्याओं को जाना और कहा कि मोखरा सिर्फ कागजों में आदर्श गांव है, जमीनी स्तर पर यहां अभी भी लोग बुनियादी सहूलियतों के लिए तरस रहे हैं।

By admin