सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान सतपाल सांगवान ने स्कूली कमरों का उद्घाटन किया और लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को जल्द से जल्द उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सांगवान ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हुड्डा की नीतियों की जमकर सराहना की। सांगवान ने कहा कि हरियाणा में लगातार विकास हो रहा है जिससे राज्य को देश भर में एक नई पहचान मिली है और दूसरे राज्य भी हरियाणा की नीतियों का ही अपना रहे हैं।