सांप्रदायिक ताकतों को कांग्रेस पार्टी के सहयोग से रोका जा सकता है, ये कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बीरेंद्र सिंह का। उचाना के घोघड़िया गांव में आयोजित ग्रामीण जनसभा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत पहुंचे बीरेंद्र सिंह का लोगों ने फूल-मालाएं और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में बीरेंद्र सिंह ने सीबीईआई को बेहतर एजेंसी करार देते हुए कहा कि सीबीआई की कार्यप्रणाली पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगाया जा सकता। इस दौरान उन्होंने कहा कि 30-35 साल के राजनीतिक कैरियर में जो भी कार्य किए है, उनसे वें अभी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह सांप्रदायिक ताकतों से लडऩा चाहते है तो ऐसा केवल कांग्रेस पार्टी के सहयोग से ही संभव हो सकता है।