रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने महम हलके के आठ गांवों का दौरा कर, लोगों की समस्याएं सुनीं। सांसद के साथ महम से विधायक आनन्द सिंह दांगी भी मौजूद थे। इस दौरान किशनगढ़ गांव के लोगों ने सांसद और विधायक को पीने के पानी की समस्या से रूबरू करवाया। लोगों ने बताया कि शहर के नज़दीक होने के बावजूद, गांव में पशुओं के लिए अस्पताल नहीं है। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गांववालों की हर मांग को पूरा करने का भरोसा देते हुए कहा कि रोहतक, हांसी वाया महम रेलवे लाइन का काम जल्द शुरू करवाने की बात कही।