सफीदों में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल सेठी ने कई गांवों का दौरा किया और लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को कुरुक्षेत्र में टीएमसी की ओर से आयोजित होने वाली ऐलान रैली में ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। पत्रकारों से बातचीत में टीएमसी के प्रदेश सचिव ने कहा कि अबतक जितनी भी सरकारें बनी है, उन्होंने प्रदेश में क्षेत्रवाद और परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में अगर टीएमसी की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास और युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

By admin