बल्लभगढ़ क्राइम ब्रांच ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों के कब्जे से क्राइम ब्रांच ने चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक कार और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लुटेर फरीदाबाद के कई इलाकों में सक्रिय थे, पकड़े गए सभी लुटेरे नोएडा के रहने वाले हैं। पुलिस से बचने के लिए ये लुटेरे अलग अलग कमरे लेकर रहते थे। पुलिस की गिरफ्त में पहुंचने के बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है। ये लोग रात के वक्त अपना शिकार तलाशते थे, पुलिस अब इन तीन लुटेरों से इनके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है।