एनएच 10 पर हांसी के सोरखी गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक कन्टेनर को पीछे से टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि, कंटेनर का चालक हाईवे के पास एक तालाब में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर मालिक के पास हादसे की सूचना भेज दी है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।