अध्यापक संगठनों द्वारा पेपरों की चैकिंग के बहिष्कार के मामले पर प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि अध्यापकों को ऐसा नहीं करना चाहिए क्यूंकि इससे परिणाम आने में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापकों को कोई दिक्कत थी तो इसके बारे में पहले बात की जानी चाहिए थी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल  ने उम्मीद जताई की इस समस्या का समाधान जल्दी हो जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा के अध्यापक संघों ने एलान किया है की अध्यापक छुट्टियों में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं चैक नहीं करेंगे। शिक्षक संघों के पदाधिकारियों का कहना है की छुट्टियों में ये कम देकर उन पर बेवजह का बोझ डाला जा रहा है। अध्यापकों के इस एलान के बाद लग रहा है की उत्तर पुस्तिकाएं चैक नहीं होने की वजह से रिजल्ट में देरी हो सकती है। इस मामले पर राज्य की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का कहना है कि अध्यापक बेवजह मामले को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या थी तो ये पहले बताई जानी चाहिए थी। शिक्षा मंत्री ने बताया की इस बारे में उन्होंने हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से भी बात की है। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं की मामले को जल्दी सुलझा लिया जायेगा। 

By admin