गोहाना की नई अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं होने से नाराज किसानों जींद रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन किसान खरीद शुरू करवाने की मांग पर अड़े रहे। मंडी में गेहूं लेकर आए किसानों का कहना था कि एजेंसियां गेहूं में नमी बता कर, खरीदने से इनकार कर रही हैं। कई दिन से किसान गेहूं लेकर मंडी में डेरा जमाए हुए हैं। लेकिन अब तक खरीद शुरू नहीं हुई है। गौरतलब है कि सरकार ने एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने के आदेश दे रखे हैं।