बहादुरगढ़ नगर परिषद ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सिलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली सीमा से सटे आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बनी मार्केट की तेतालिस दुकानों को सील किया गया है। सिलिंग की कार्रवाई का दुकानदारों ने जमकर विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से दुकानदारों का विरोध भी कुछ नहीं कर पाया। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें नोटिस नहीं दिया गया। उधर, नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि मार्केट के मालिक को नोटिस दे दिया गया था।

 

By admin