मौसम के बदलते मिजाज़ ने किसानों के माथे पर बल ला दिए हैं। नरवाना समेत कई इलाक़ों में अचानक आई तेज़ आंधी और हल्की बूंदाबांदी से फ़सलों को नुक़सान पहुंचा है। किसानों को इस बार अच्छी फ़सल की उम्मीद थी… लेकिन लगातार बदलते मौसम ने किसानों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। गेहूं की फ़सल खेतों में पककर तैयार है… किसान कटाई में जुटे हैं… लेकिन बुधवार को मौसम ने अचानक करवट क्या ली… किसानों की मानों सांसें ही थम गईं। अचानक आई तेज़ आंधी और हल्की बूंदाबांदी से खेतों में पकी खड़ी फ़सल ज़मीन में बिछ गई है। आंखों के आगे फ़सल को मिट्टी में मिलता देख किसानों ने सरकार से मुआवज़े की मांग की है। जो फ़सल कटकर मंडियों में पहुंच चुकी है… वो भी खुले आसमान के नीचे पड़ी है। किसान इस बार अच्छी फ़सल की उम्मीद लगाए बैठे थे… पहले तेज़ बारिश और ओलों ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया और अब आंधी तूफ़ान और हल्की बूंदाबांदी ने रही सही कसर पूरी कर दी।