ऐलनाबाद के तलवाड़ा चौक पर आज दुकानदारों ने जाम लगाकर प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। दुकानदार डबवाली रोड पर नहर के पुल तक की टूटी सड़क से परेशान हैं। दुकानदारों ने तक़रीबन तीन घंटे तक रोड जाम रखा। बाद में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और पन्द्रह दिन के भीतर सड़क बनवाए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। दुकानदारों के मुताबिक़ सड़क टूटी होने की वजह से दुकानों में धूल आती है और सड़क पर पत्थर हादसे की वजह बन जाते हैं।

By admin