गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस देने की मांग को लेकर किसानों ने झज्जर के लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया कृषक मजदूर संगठन ने इस मौके पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के जिला प्रधान जयकरण ने बताया कि किसानों को जो समर्थन मूल्य दिया जा रहा है वो नाकाफी है। किसानों ने समर्थन मूल्य पर ढाई सौ रुपए बोनस देने और डीजल के दाम में रियायत देने की मांग की। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।

By admin