गन्नौर के पांची जाटान गांव में कुश्ती दंगल का आयोजन करया गया। जिसमें रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उनके अलावा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा और कुश्ती में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार योगेश्वर दत,भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले,भारत महिला हॉकी टीम की कप्तान ममता खरब भी मौजूद रहीं। पांची जाटान गांव में हुए इस दंगल में विजेता पहलवान को लाख रूपये का इनाम दिया गया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुश्ती और कबड्डी हमारी जमीन से जुड़े खेल हैं युवाओं को इनमें और खेलों के बजाय ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए। सुशील कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को कामयाब होने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ड्रग मामले पर सुशील कुमार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता विजेंद्र ने ऐसा किया होगा।