कंबोपुरा सरपंच हत्याकांड मामले में आरोपी ओमप्रकाश जैन और जिलेराम शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब इस पूरे मामले में दोनो आरोपियों का पोलिग्राफी टेस्ट होगा. शुक्रवार को पंचकुला में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पोलिग्राफी टेस्ट के आदेश दिए। हांलाकि इस दौरान आरोपियों के वकील भी मौजूद रहेंगे। कंबोपुरा सरपंच हत्याकांड में आरोपों में घिरे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन और पूर्व सीपीएस जिले राम शर्मा की दिक्कतें और बढ़ सकती है। दोनों ही आरोपी भले ही अपने ऊपर लगे आरोपों को शुरु से ही नकार रहे हैं, लेकिन अब उन्हें पोलिग्राफी टेस्ट से गुजरना होगा….। पंचकुला कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को पोलिग्राफी टेस्ट का आदेश दिया. पोलिग्राफी टेस्ट के लिए ओम प्रकाश जैन और जिले राम शर्मा ने भी सहमति दी है। अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया है कि टेस्ट से एक हफ्ते पहले दोनो आरोपियों को नोटिस दिया जाए साथ ही टेस्ट के दौरान आरोपियों के वकील भी मौजूद रहेंगे। कोर्ट के आदेश के बाद अब ओ.पी. जैन और जिले राम शर्मा का पोलिग्राफी टेस्ट तय है और दोनों आरोपियों ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी है। हांलाकि जिले राम शर्मा और ओम प्रकाश जैन दोनों ही खुद को बेकसूर बताते रहे है, उनका यहीं कहना है कि उन्हें सियासी साजिशन फंसाया गया है,,,हांलाकि उन्होंने सीबीआई जांच पर भरोसा जताया है। काबिलेगौर है कि साल 2011 में करनाल के कंबोपुरा के सरपंच कर्मसिंह की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या के आरोप ओ. पी. जैन और जिलराम शर्मा पर लगाए गए थे। दोनो पर आरोप था कि कर्मसिहं ने नौकरियों के लिए इन्हें धनराशि दी थी ,लेकिन ना तो नौकरियां लगीं और ना ही रुपए लौटाए गए।

 

By admin