कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में किसान परेशान हैं…..किसानों ने आरोप लगाया है कि उनका गेहूं भी ढंग से नहीं उठाया जा रहा और उन्हें बारदाना भी नहीं मिल रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हों मजबूरन जाम का सहारा लेना पड़ेगा। प्रदेश की ज्यादातर अनाज मंडियों में किसान परेशान हैं…..मंडियों में गेहूं की आवक शुरु हो चुकी है, लेकिन कई जगहों पर खरीद नहीं हो रही है. ऐसा ही कुछ हाल है कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी का….यहां भी अपना गेहूं लेकर आए किसानों का कहना है कि उन्हें हफ्ताभर यहां हो गया लेकिन खरीद नहीं हो रही है…कुछ किसानों ने कहा कि उनके गेहूं में नमी का बहाना बनाया जा रहा है और उन्हें बारदाना भी नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी नहीं सुनी गई तो वो जाम भी लगाएंगे। किसान परेशान हैं लेकिन मंडी एसोशिएशन किसी भी तरह की दिक्कत के ना होने की दलील दे रहा है. मंडी प्रशासन के मुताबिक उनके पास बारदाने की कोई कमी नहीं है।

By admin