कुरूक्षेत्र में 14 अप्रेल को टीएमसी की होने वाली रैली को लेकर कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग को न्यौता दे रहे हैं । टीएमसी के प्रदेश सचिव रघुमल भट्ट ने डोर टू डोर जाकर कुरूक्षेत्र के सेक्टर 13 में दुकानदारों को भी रैली का न्यौता दिया। इस मौके पर रघुमल भट्ट ने कहा कि सेक्टर 13 से भी काफी संख्या में इस रैली में लोग जाएंगे और डॉक्टर के डी सिंह के विचारों को सुनेंगे।